झांसी, फरवरी 24 -- झांसी। शिवाजी नगर में एक निजी हॉस्टल में रहकर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे 21वर्षीय छात्र की रहस्यमय ढंग से मौत हा गई। दोस्तों ने फोन कर परिजनों को सूचना दी थी कि शिवम की तबियत खराब है, जब परिजन मौके पर पहुंचे तो बताया कि उसने फांसी लगा ली। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों ने फांसी पर संदेह जताया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। कोंच थाना क्षेत्र के चंदुर्रा गांव का रहने वाला 21 वर्ष का शिवम राजपूत पुत्र महेन्द्र सिंह पिछले चार साल से नवाबाद थाना क्षेत्र के शिवाजी नगर में किराए पर हॉस्टल में रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयार कर रहा था। परिजनों की माने तो गांव में शादी समारोह में शामिल होकर वह 21 फरवरी को झांसी लौटा था। रविवार शाम फोन कर शिवम के दोस्त ने बताया कि उसकी तबियत ...