औरैया, अक्टूबर 31 -- अजीतमल, संवाददाता।डीएलएड तृतीय सेमेस्टर परीक्षा को नकलविहीन और पारदर्शी ढंग से संपन्न कराने के लिए शुक्रवार को डाइट प्राचार्य जीएस राजपूत ने जनपद के विभिन्न परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने परीक्षा व्यवस्था, सुरक्षा प्रबंध और निगरानी प्रणाली का बारीकी से परीक्षण किया। डाइट प्राचार्य ने जनता इंटर कॉलेज अजीतमल, जिला पंचायत इंटर कॉलेज मुरादगंज, तिलक इंटर कॉलेज औरैया, नगर पालिका इंटर कॉलेज औरैया समेत कुल छह परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। परीक्षा कक्षों में लगाए गए सीसीटीवी कैमरों की कार्यप्रणाली, उपस्थिति पंजी, पर्यवेक्षक तैनाती और केंद्र की सुरक्षा व्यवस्था की जांच की गई। उन्होंने कहा कि परीक्षा की शुचिता से किसी भी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा। परीक्षा दो पालियों में आयोजित हुई। पहली पाली...