गाजीपुर, अगस्त 3 -- गाजीपुर, संवाददाता। सीएचसी पीएचसी पर रविवार को आरोग्य मेला का आयोजन किया गया। इसमें कुल 2081 मरीजों के सेहत की जांच हुई। सबसे अधिक चर्म रोगी उपचार के लिए पहुंचे। इसके अलावा पेट से जुड़ी बीमारी के 197 तो सांस वाले 175 मरीजों का उपचार हुआ। इसके अलावा अन्य बीमारियों से जुडे मरीज थे। जिनका चिकित्सकों द्वारा इलाज कर दवाए दी गई। सीएमओ डा. सुनील पाण्डेय ने बताया कि मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले में 881 पुरुष, 887 महिलाएं, 313 बच्चे इलाज के लिए आए थे। जांच के बाद स्वांस के जुडे़ 175, पेट के 197, मधुमेह के 191, त्वचा संबंधी बीमारी के 305, टीबी के संभावित मरीज 11, कम खून वाले आठ, उच्च रक्त चाप के 84 रोगियों का इलाज हुआ। इसके अलावा 503 सामान्य बीमारियों से जुडे मरीज आरोग्य मेले में आए थे। मरीजों दवा देने के साथ ही बचाव के लिए भी सुझ...