रिषिकेष, नवम्बर 16 -- पेनिसिया हॉस्पिटल एवं भाजपा के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को नगर निगम कार्यालय परिसर में निःशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित हुआ। जिसमें 208 लोगों ने पहुंचकर चिकित्सकीय सेवाओं का लाभ उठाया। शिविर का शुभारंभ विधायक प्रेमचंद अग्रवाल ने किया। कहा कि ऐसे कार्यक्रम समाज के वंचित एवं ज़रूरतमंद वर्ग तक स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाने का प्रभावी माध्यम हैं। उन्होंने चिकित्सकों एवं आयोजन टीम का आभार जताते हुए अधिक से अधिक लोगों तक स्वास्थ्य जागरूकता पहुंचाने पर जोर दिया। शिविर में गुर्दा एवं मूत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. विपिन तेवानी, स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ. अनुभूति श्रीवास्तव, जनरल फिजिशियन डॉ. पीके श्रीवास्तव ने रोगियों की चिकित्सकीय जांच एवं उचित सलाह की। शिविर में ब्लड प्रेशर, शुगर जांच तथा दवाइयां निशुल्क वितरित की गईं। इसके...