आगरा, नवम्बर 3 -- जनपद में शुरू हुए यातायात माह में यातायात पुलिस एवं परिवहन विभाग की ओर से वाहन चेकिंग की जाने लगी है। चेकिंग के दौरान सोमवार को यातायात नियमों की अनदेखी करते मिले वाहन चालकों के चालान की कार्रवाई की गई। कुल 207 वाहनों के चालान कर उनसे 2.65 लाख रुपये का समन शुल्क वसूल किया गया। सीओ यातायात अमित कुमार के नेतृत्व में प्रभारी यातायात लक्ष्मण सिंह, एआरएम रोडवेज ओमप्रकाश चौधरी व स्टेशन अधिकारी अनुराधा चौहान ने यातायात पुलिस टीम के साथ जनपद में वाहन चेकिंग की। इस दौरान यातायात नियमों का पालन करने के लिए सभी वाहन चालकों को पम्पलेट वितरित किए। साथ ही मोडिफाइड साइलेंसर, ड्रिंक एण्ड ड्राइव, दोपहिया वाहन पर तीन सवारी, बिना हेलमेट, बिना सीट बेल्ट, ब्लैक फिल्म लगे वाहनों, एचएसआरपी व ओवर स्पीड आदि यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वा...