नवादा, जुलाई 13 -- नवादा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। नवादा पुलिस का शराब की तस्करी, बिक्री व निर्माण के विरुद्ध लगातार छापेमारी अभियान जारी है। इसी क्रम में पुलिस ने शनिवार को जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में छापेमारी कर शराब तस्करों समेत 10 आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। मौके से 206.5 लीटर देसी व विदेशी शराब जब्त कर ली गयी। इनमें 14 लीटर विदेशी शराब शामिल हैं। पुलिस ने मौके से शराब निर्माण में प्रयुक्त कई उपकरणों को भी जब्त कर लिया। शराब परिवहन में प्रयुक्त दो बाइक भी तस्करों के पास से बरामद की गयी। ताजा घटनाक्रम में पुलिस ने वारिसलीगंज रेलवे स्टेशन के बाहर से एक युवक को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से 14 लीटर विदेशी शराब बरामद की गयी। इधर, सिरदला पुलिस ने पद्मौल रेलवे लाइन के पास से 50 लीटर देसी महुआ शराब बरामद किया। मौके से एक बाइक भी जब्त ...