लखीमपुरखीरी, नवम्बर 22 -- समाज कल्याण विभाग की ओर से शुक्रवार को मोहम्मदी और गोला में आयोजित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत जिले के 206 जोड़ों ने एक-दूसरे के जीवन भर के लिए हाथ थाम लिया। मोहम्मदी, पसगवां और मोहम्मदी नगरक्षेत्र, बरबर नगरक्षेत्र के 108 जोड़ों के लिए विवाह कार्यक्रम साहबगंज, रेहरिया स्थित गेस्ट हाउस में आयोजित किया गया। वहीं गोला, बिजुआ, गोला नगर क्षेत्र और भीरा नगरक्षेत्र के 98 जोड़ों के लिए ग्राम बसलीपुर ग्रन्ट में में कार्यक्रम संपन्न हुआ। दोनों कार्यक्रमों में क्रमशः बिजुआ और गोला 49-49 और मोहम्मदी में 49 और पसगवां 48, शहरी क्षेत्र बरबर 03, शहरी क्षेत्र मोहम्मदी 08 जोड़े शामिल हुए। रेहरिया में आयोजित कार्यक्रम में विधायक लोकेंद्र प्रताप सिंह ने प्रमुख महेंद्र बाजपेई, डीडीओ गजेंद्र प्रताप सिंह, जिला समाज कल्या...