अलीगढ़, दिसम्बर 4 -- अलीगढ़। राजा महेंद्र प्रताप सिंह विश्वविद्यालय (आरएमपीएसयू) में विषम सेमेस्टर की परीक्षाएं गुरुवार से से तीन शिफ्टों में प्रारंभ हो रही हैं। इसके लिए 205 महाविद्यालयों को परीक्षा केंद्र के रूप में अधिसूचित किया है। विश्वविद्यालय ने सभी परीक्षा केंद्रों से पूर्व में ही भवन व्यवस्था, कंट्रोल रूम, वॉइस रिकॉर्डिंग युक्त सीसीटीवी कैमरे, जनरेटर, पेयजल, प्रकाश व सुरक्षा संबंधी प्रबंधों का शपथ पत्र प्राप्त कर लिया है। इसके अतिरिक्त परीक्षा अवधि में उड़नदस्तों की सक्रिय तैनाती, केंद्र प्रभारियों से नियमित प्रतिवेदन व सभी केंद्रों की रियल-टाइम मॉनिटरिंग की व्यवस्था भी सुनिश्चित की गई है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने यह भी स्पष्ट किया है कि किसी भी परीक्षा केंद्र पर होने वाली अनियमितता पर त्वरित कार्रवाई की जाएगी। कुलपति प्रो. नरेंद...