अररिया, दिसम्बर 12 -- कुर्साकांटा, निज प्रतिनिधि एसएसबी 52 वीं बटालियन कुआड़ी व कुआड़ी पुलिस जवानों ने शुक्रवार को गुप्त सूचना के आधार पर कुआड़ी गरैया के बीच भलुआ नदी पुल के निकट से बड़ी कार्रवाई करते हुए एक तस्कर को स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। तस्कर बाइक से मादक पदार्थ की डिलीवरी के लिए जा रहा था। मौके से स्मैक और बाइक दोनों जब्त कर ली है। एसएसबी कुआड़ी बीओपी के इन्सपैक्टर राजवीर मीणा ने बताया कि गुप्त सूचना मिली की एक व्यक्ति गरैया की ओर से बाइक से स्मैक लेकर कुआड़ी की ओर आ रहा है। इसकी सूचना वरीय पदाधिकारी सहित कुआड़ी थानेदार प्रेम प्रकाश शर्मा को देते हुए एक टीम का गठन कर सूचना के सत्यापन व आवश्यक कार्रवाई को लेकर भलुआ नदी पुल के निकट गस्ती तेज कर दिया गया। इस क्रम में एक व्यक्ति को गरैया की ओर से बाइक से आते देखा। एसएसबी व पुलिस को देखते...