कटिहार, नवम्बर 26 -- कटिहार, एक संवाददाता शराबबंदी कानून के तहत जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में सघन अभियान चलाया गया। अभियान में 204 लीटर देसी शराब की बरामदगी की गई, जबकि विदेशी शराब की कोई बरामदगी नहीं हुई। इस क्रम में शराब के साथ गिरफ्तार किए गए 9 आरोपियों को मेडिकल जांच कराने के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। यह जानकारी एएसपी अभिजीत कुमार सिंह ने देते हुए कहा कि शराब बंदी कानून के तहत सघन अभियान जारी रहेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...