बस्ती, जून 22 -- बस्ती, निज संवाददाता। जिले के चारों तहसील में शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन हुआ। डीएम रवीश गुप्ता की अध्यक्षता में रुधौली में सुनवाई हुई। डीएम ने विभिन्न विभागों से जुड़ी शिकायतों को एक-एक कर सुना और सम्बंधित विभाग को जनशिकायतों को निर्धारित समय सीमा में निस्तारण के लिए निर्देशित किया। 204 शिकायतों में सिर्फ 27 का निस्तारण हो गया, शेष में टीम बनाई गई है। डीएम ने कहा कि शिकायतकर्ताओं से अधिकारी सहजता से बात करें। उनकी समस्याओं को गंभीरता से सुने और स्थलीय मौका देखकर गुणवत्तापूर्ण तरीके से निराकरण कराएं। भूमि सम्बन्धी मामलों का प्राथमिकता के साथ निस्तारण किया जाए। मोबाइल नंबर पर सम्पर्क करके इस बात को भी सुनिश्चित कर ले कि शिकायतकर्ता को संतुष्टि मिली है या नहीं। एसपी अभिनन्दन ने थानों से संबंधित मामलों को सुना और त...