नवादा, अप्रैल 30 -- नवादा, हिन्दुस्तान संवाददाता। 2030 तक अपना नवादा बाल विवाह मुक्त होगा। अभियान के क्रम में जहां जागरूकता अभियान चलाया जाएगा वहीं, जरूरत पड़ने पर बाल विवाह को रोकने के लिए छापेमारी भी की जाएगी। यह बातें नेहा ग्रामीण महिला विकास समिति की सचिव मंजू देवी ने मंगलवार को प्रेस वार्ता के क्रम में कही। वह शहर के सेवा नगर बुधौल स्थिति समिति कार्यालय में पत्रकारों से वार्ता कर रही थीं। उन्होंने बताया कि बाल विवाह मुक्ति अभियान की सफलता को लेकर पुजारी और मौलवियों से मिल कर आग्रह किया जा रहा है कि छोटी उम्र में बच्चियों की शादी करने से बाज आया जाए क्योंकि इससे बालिकाओं की भविष्य अंधकारमय हो जाता है। उन्हें स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों का भी सामना करना पड़ता है। इस क्रम में उन्होंने संस्था की गतिविधियों और उपलब्धियों का ब्योरा देते हु...