कौशाम्बी, अप्रैल 29 -- जन कल्याण शिक्षण प्रसार समिति व जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में अक्षय तृतीया पर बाल विवाह के खिलाफ लोगों को जागरूक करने के लिए डायट के आडिटोरियम हॉल बाल विवाह निषेध जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि अपर जिला जज पूर्णमा प्रांजल ने कहा कि वर्ष 2030 तक भारत बाल विवाह जैसी कुप्रथा से मुक्त हो जाएगा। इसके लिए बड़े स्तर पर प्रयास किया जा रहा है। जागरूकता कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अरुण कुमार गोंड व कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहीं अपर जिला जज जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पूर्णिमा प्राजंल ने मां सरस्वती के चरणों में द्वीप प्रज्जवलन व पुष्पार्चन कर किया। अपर जिला जज/जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव पूर्णिमा प्रांजल ने कहा कि समाज में विभिन्न कुरीतियां व्याप्त ह...