गौरीगंज, सितम्बर 22 -- अमेठी। संवाददाता प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण में ग्राम पंचायतों का दखल समाप्त हो जाएगा। नए नियम के तहत पात्र लाभार्थियों के बैंक खातों में भारत सरकार द्वारा सीधे धन भेजा जाएगा। सरकार ने अमेठी जिले के लिए वर्ष 2024 से 2029 तक के लिए 121331 आवास का लक्ष्य निर्धारित किया है। प्रशासन द्वारा लाभार्थियों से आवेदन प्राप्त कर जांच के बाद केन्द्र सरकार के पास भेजा जाएगा। जहां पात्रता एप के जरिए आवेदनों का निस्तारण कर पात्र लाभार्थियों को योजना से लाभान्वित किया जाएगा। ग्रामीण गरीब परिवारों को पक्का मकान देने के लिए केन्द्र सरकार नया नियम लागू करने जा रही है। इससे बिचौलियों की भी भूमिका समाप्त हो जाएगी। सरकार ने वर्ष 2024 से 29 तक अमेठी जिले के लिए 121331 आवास का लक्ष्य निर्धारित किया है। जिसके तहत प्रशासन द्वारा ग्राम पं...