झांसी, जुलाई 20 -- झांसी (मऊरानीपुर), संवाददाता। लगातार हो रही बारिश से बांध लबालब हो गए हैं। मऊरानीपुर तहसील क्षेत्र के कुडार व सिजारी नदी के किनारे रहने वालों को अलर्ट जारी किया गया है। उन्हें घर-मकान खाली करने की सलाह दी गई है। वहीं गांव मथुपुरा में बने कुरार बांध का भी जलस्तर बढ़ गया है। इसके फाटक खोलकर 2028 क्यूसेक पानी की निकासी की जा रही है। दो दिनों धीमी-तेज बारिश से मथुपुरा गांव के पास बने कुरार बांध में जल प्रवाह से इसका जलस्तर बढ़कर 209.60 मीटर तक पहुंच गया है। जिससे बांध की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पहले गेट को 0.30 तथा दूसरे फाटक को 0,60 सेन्टीमीटर की ऊंचाई तक खोलकर 2028 क्यूसेक पानी को निकाला जा रहा है। कुडार नदी में जल का बहाव लगातार बढ़ रहा है। अधिशासी अभियंता, मौदहा बांध निर्माण खंड, महोबा ने देते हुए बताया कि नदी किनारे...