बदायूं, मई 26 -- बदायूं, संवाददाता। बसपा की विधानसभा स्तरीय बैठक सदर विधानसभा के सेक्टर सोई स्थित गांव बल्लियां में आयोजित की गई। जिसे मुख्य अतिथि पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं पश्चिमी उत्तर प्रदेश के प्रभारी बाबू मुनकाद अली ने संबोधित किया। मुख्य अतिथि ने कहा कि बसपा का तेजी से जनाधार बढ़ रहा है। मुख्य अतिथि ने कहा कि 2027 में बसपा की सरकार बनेगी। उन्होंने कहा कि वर्ष 2007 में मायावती के बसपा की सरकार में किए गए कार्यों को जनता याद कर रही है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा बूथ एवं सेक्टर के लिए मजबूत करें, जब बूथ और सेक्टर मजबूत होंगे तभी पार्टी मजबूत होगी। बसपा की सरकार में अमन चैन कायम रहता था, लेकिन आज गुंडाराज कायम है। महंगाई काफी बढ़ी है। भ्रष्टाचार चरम पर है। विशिष्ट अतिथि बरेली मंडल के मुख्य प्रभारी जयपाल सिंह, राजवीर सिंह, जिला प्रभारी ...