बुलंदशहर, मई 26 -- उत्तर प्रदेश में बसपा की सरकारों में जितना विकास हुआ आज तक की किसी भी सरकार में नहीं हुआ। इसलिए उत्तर प्रदेश की जनता ने पूरा मन बना लिया है कि 2027 में बहुजन समाज पार्टी की सरकार बनाना होगा। बहुजन समाज पार्टी की सरकारों में जनता भय मुक्त थी। इसलिए गांव, मोहल्ले जाकर लोगों को पार्टी की नीतियों के बारे में जानकारी देनी होगी। यह बातें बसपा के पश्चिम उत्तर प्रदेश प्रभारी मुनकाद अली ने कही। सोमवार को बहुजन समाज पार्टी कार्यालय पर आयोजित बैठक में मेरठ मंडल के गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर और बुलंदशहर के पदाधिकारी मौजूद रहे। पश्चिम उत्तर प्रदेश के प्रभारी मुनकाद अली, विजय सिंह, मोहित आनंद, डॉ. मेघनंद और रवि जाटव आदि ने संगठन कार्य की समीक्षा की। अध्यक्षता जिलाध्यक्ष कमल राजन ने की l समीक्षा बैठक में मुनकाद अली ने कहा कि सैक्टर कमेटी...