मुरादाबाद, फरवरी 17 -- समाजवादी पार्टी ने सोमवार को विधानसभा क्षेत्र कांठ के ग्राम अलीपुरा की मडैया में पीडीए की पंचायत का आयोजन किया, जिसमें जिलाध्यक्ष जयवीर सिंह यादव ने कहा कि आज की सरकार शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार आदि समस्याओ की बात न करके सिर्फ जाति धर्म की बात कर लोगों में नफरत फैलाकर आपस में वैमनस्य फैलाने का कार्य कर रही है। इसलिए 2027 में समाजवादी पार्टी की सरकार बनाएं और अपने बच्चों का भविष्य उज्जवल बनाने का काम करें। इस अवसर पर नाजिम अली सैफी, विक्रम सिंह यादव, प्रदीप कुमार यादव, जयपाल सिंह सैनी, अमजद अली कैलाश सिंह सैनी, विजेंद्र सैनी, करन सिंह सैनी, हरपाल सैनी, चरनसिंह सैनी, होरी सैनी, विजयपाल सैनी, वीर सिंह सैनी, कमल सैनी, महेंद्र सैनी, पवन सैनी, पिंटू सैनी आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़...