नई दिल्ली, नवम्बर 17 -- नोट: कृप्या मिंट का लोगो लगाएं, ग्राफ के लिए मिंट का फ्लैप देखें पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, केरल विधानसभा चुनाव में मुश्किल होगी राहें हाउइंडियालिव्स.कॉम नई दिल्ली। भाजपा और उसके नेतृत्व वाले एनडीए के लिए बिहार चुनाव में जीत सामान्य जीत की तरह रही। पार्टी ने अकेले या अपने सहयोगियों के साथ 2024 के आम चुनावों के बाद से अब तक हुए 10 राज्यों में से सात में जीत हासिल की है और विपक्ष को बड़े अंतर से हराया है। लेकिन इनमें से कुछ राज्यों में भाजपा का गठबंधन हमेशा से ही आगे रहा है। अगले साल पांच राज्यों में चुनाव होने हैं, इन चुनावों में भाजपा और सहयोगियों की जीत की राह आसान नहीं है। तीन राज्यों में कभी जीत हासिल नहीं की अप्रैल-मई 2026 में पश्चिम बंगाल, असम, तमिलनाडु और केरल और पुडुचेरी में चुनाव होने हैं। असम में भाजपा सत्ता ...