गढ़वा, अक्टूबर 18 -- भंडरिया, प्रतिनिधि। डीसी दिनेश यादव शनिवार को प्रखंड के बिजका गांव पहुंचे। जहां उन्होंने पंचायत भवन बिजका में ग्रामीणों के साथ संवाद कार्यक्रम आयोजित किया। संवाद के दौरान ग्रामीणों ने डीसी के समक्ष अपनी विभिन्न प्रकार की समस्याएं रखीं। ग्रामीणों ने बताया कि पंचायत के कई टोले व गांव अब तक विद्युत सुविधा से वंचित हैं। डीसी ने कहा कि जिन गांव-टोले में अब तक विद्युतीकरण का कार्य पूरा नहीं हुआ है वहां तेजी से कार्य कराया जा रहा है। भंडरिया प्रखंड के बिजका पंचायत सहित सभी वैसे गांव जहां बिजली नहीं पहुंच सकी है वहां 15 अगस्त 2026 तक विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित कर दी जाएगी। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन सभी वंचित गांव-टोले में का सर्वेक्षण कार्य पूरा कर लिया गया है। चरणबद्ध तरीके से विद्युतीकरण कार्य प्रगति पर है। उन्होंने अधिकार...