भागलपुर, सितम्बर 24 -- कहलगांव में मंगलवार को शारदा पाठशाला के खेल मैदान में एनडीए का विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित हुआ। सम्मेलन में एनडीए के घटक दलों के नेताओं ने एकजुट होकर आगामी विधानसभा चुनाव में जीत का संकल्प लिया और 2025 में 225 पार, का नारा दिया। सम्मेलन की अध्यक्षता जदयू जिलाध्यक्ष विपिन बिहारी सिंह ने की, जबकि मंच संचालन भाजपा जिलाध्यक्ष संतोष कुमार ने किया। मुख्य अतिथि विधान पार्षद व भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष प्रमोद चंद्रवंशी, सुल्तानगंज विधायक डॉ. ललित नारायण मंडल, मुंगेर विधायक प्रणव यादव और कहलगांव विधायक पवन यादव उपस्थित थे। प्रमोद चंद्रवंशी ने कहा कि बिहार और दिल्ली के दो ठग वोट चोरी का आरोप लगाकर लोकतंत्र का मजाक उड़ा रहे हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए कहा कि मोदी सरकार ने ...