मुजफ्फरपुर, मई 3 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। पीजी 2024 का भी रिजल्ट आ गया, लेकिन अब तक विद्यार्थी 2023 के पीएचडी प्रवेश परीक्षा (पैट) का इंतजार कर रहे हैं। विवि के शोधार्थी और छात्र संगठन लंबे समय से इसका आयोजन न होने से चिंतित हैं। ऐसे में विद्यार्थियों ने पैट 2023 और 2024 का आयोजन एक साथ करने की मांग की है। बिहार छात्र संघ प्रदेश अध्यक्ष करण सिंह ने कहा कि विद्यार्थी दो साल से परीक्षा का इंतजार कर रहे हैं। उन्होंने विवि प्रशासन से अनुरोध किया कि दोनों साल की परीक्षा का आयोजन एक साथ किया जाए, ताकि अकादमिक सत्र नियमित हो सके और उन्हें समय पर शोध शुरू करने का अवसर मिल सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...