रांची, मई 21 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। खाद्यान्न सुरक्षा के लिए झारखंड राज्य खाद्य सुरक्षा आयोग को 2021 से अब तक मिली 5345 शिकायतों में से 3180 का निपटारा कर दिया गया। शेष की प्रक्रिया जारी है। राज्य खाद्य सुरक्षा आयोग ने प्रेस बयान में बताया कि राशन कार्डधारक लाभुकों से राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम से आच्छादित विभिन्न योजनाओं से जुड़ी शिकायतें लेकर इस पर त्वरित कार्रवाई की जा रही है। आयोग ने नवंबर 2021 में व्हाट्सऐप नंबर 9142622194 जारी किया है। तब से अभी तक 3296 शिकायतें मिली हैं। इसमें से 1784 का निपटारा हो चुका है। वहीं, 2022 से अब तक कुल 741 शिकायत मिलीं। इसमें से 315 निपटाए जा चुके हैं। इसी तरह आयोग को वेबसाइट के जरिये 1308 शिकायत मिली। इसमें से 1081 का निपटारा किया गया, शेष प्रक्रियाधीन है। लोहरदगा-गुमला में आयोग का दौरा 26-...