नई दिल्ली, मार्च 16 -- PM Narendra Modi Interview: अमेरिकी पॉडकास्टर लेक्स फ्रिडमैन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हुई खास बातचीत का वीडियो अपने यूट्यूब चैनल पर जारी कर दिया है। पीएम मोदी ने इंटरव्यू में कई मुद्दों पर अपनी राय रखी। इसमें गोधरा कांड से लेकर बचपन के किस्से और पाकिस्तान, चीन से संबंध भी प्रमुख रुप से शामिल हैं। पीएम मोदी ने चीन के साथ सीमा विवाद पर खुलकर बात की। उन्होंने 2020 में सीमा पर जो घटना घटी, उसका भी जिक्र किया। बताया कि कैसे उस घटना ने दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ा दिया था। पीएम ने कहा कि पहले कभी हमारे संघर्ष का इतिहास नहीं रहा है। जहां तक डिफरेंस की बात है, दोनों पड़ोसी देश हैं और दोनों में कुछ न कुछ होता रहता है। बस जरूरी यह है कि डिफरेंसेस कभी डिस्प्यूट में न बदले। पीएम मोदी ने कहा, "भारत और चीन का संबंध ये कोई ...