अररिया, नवम्बर 12 -- टूटे सारे पुराने रिकॉर्ड: पांच बजे शाम तक 69.46 प्रतिशत वोटिंग अररिया, संवाददाता बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण में मंगलवार को सख्त सुरक्षा व्यवस्था के बीच जिले के सभी छह विधानसभा सीटों के लिए मतदान हुआ। मतदान कुल मिला कर शांतिपूर्ण रहा। इस बार हुए चुनाव ने वोटिंग के सारे पुराने रिकॉर्ड तोड़ दिए। शाम सात बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक जिले में 69.46 प्रतिशत मतदान हुआ। जबकि वर्ष 2020 में जिले में मतदान का औसत 59.56 था। मतदान अवधि की समाप्ति के बाद आत्मन हॉल में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी देते हुए डीएम अनिल कुमार ने बताया कि चुनाव पूरी तरह शांतिपूर्ण रहा। कहीं भी किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना नहीं हुई। शांतिपूर्ण चुनाव में सहयोग के लिए उन्होंने जिले वासियों का आभार जताते हुए बधाई दी। मतदान प्रतिशत की ज...