चतरा, सितम्बर 20 -- गिद्धौर प्रतिनिधि। प्रखंड कार्यालय परिसर में शुक्रवार को साइकिल वितरण शिविर आयोजित किया गया। शिविर में प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों में अध्यनरत आठवीं कक्षा के 202 छात्र छात्राओं को साइकिल दिया गया। बताया गया कि 181 छात्र एवं 21 छात्रा के बीच साइकिल का वितरण किया गया।शेष 313 छात्र छात्राओं के बीच जल्द साइकिल का वितरण किया जाएगा। साइकिल का वितरण प्रभारी प्रखंड कल्याण पदाधिकारी चितरंजन शर्मा,उज्जवल कुमार सिंह के द्वारा किया गया। मौके पर शिक्षा विभाग के बीआरपी कृष्ण मुरारी शर्मा व विभिन्न विद्यालयों के शिक्षक मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...