नई दिल्ली, मई 12 -- प्रभात कुमार नई दिल्ली। पिछले कुछ सालों भारत में मलेरिया की बीमारी और इससे होने वाली मौत में तेजी से कमी आई है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल में पेश अपनी रिपोर्ट में कहा है कि देश में 2015 की तुलना में मलेरिया की बीमार में 80.53 फीसदी की कमी आई है। इतना ही नहीं, मंत्रालय ने कहा है कि इस बीमारी से होने वाले मौतों में भी 78.38 फीसदी की कमी आई आई है। एनजीटी प्रमुख जस्टिस प्रकाश श्रीवास्तव की अगुवाई वाली पीठ के समक्ष रिपोर्ट पेश करते हुए स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने कहा है कि मच्छरों को नियंत्रण करने के लिए गम्बूसिया एफिनिस (मच्छर मछली) और पोसिलिया रेटिकुलता यानी गप्पी मछली का इस्तेमाल 100 साल से भी अधिक समय से किया जा रहा है। डेंगू, चिकनगुनिया, मलेरिया सहित अन्य वेक्टर...