हाथरस, दिसम्बर 2 -- सिकंदराराऊ/हाथरस। कमलकान्त को बेसिक शिक्षा विभाग में नौकरी अपने पिता के स्थान पर मिली थी। उसके पिता की वर्ष 2010 में एक लंबी बीमारी के कारण मौत हो गई थी। कमलकान्त इसी नौकरी के सहारे अपने पूरे परिवार का पालन पोषण कर रहा था। परिवार के लोगों की माने तो देवेन्द्र शर्मा बेसिक शिक्षा विभाग में सहायक अध्यापक के पद पर कार्यरत थे। अचानक वह किडनी और लीवर की बीमार से ग्रसित हो गये। लगातार उनका इलाज चलता रहा। वर्ष 2010 में उनकी मौत हो गई। उनकी मृत्यु के पश्चात कमलकान्त ने मृतक आश्रित कोर्ट में अपने पिता के स्थान पर बेसिक शिक्षा विभाग में शिक्षक की नौकरी पा ली। नौकरी लगने के बाद उनकी शादी हो गई। बड़ा बेटा विनायक कक्षा छह में पढ़ता है। दूसरे नंबर का बेटा पुष्कर कक्षा चार में पढ़ता है। तीसरे नंबर का बेटा माधव कक्षा एक में पढ़ता है। ज...