प्रयागराज, अक्टूबर 9 -- त्योहारों के सीजन में मिलावटी खाद्य सामग्री के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। खाद्य सुरक्षा औषधि प्रशासन विभाग ने 201 किलोग्राम नमकीन, 22 किलोग्राम लाल मिर्च पाउडर जब्त किया। जबकि 23 किलोग्राम खोवा नष्ट किया गया। सहायक आयुक्त खाद्य सुरक्षा द्वितीय सुशील कुमार सिंह ने बताया कि गुरुवार को कुल 10 नमूने संग्रहीत किए गए। जबकि इस सीजन में अब तक हुई कार्रवाई में कुल 30 नमूने लिए जा चुके हैं, जिसे लैब में भेजा गया है। जांच रिपोर्ट मिलने के बाद ही अगली कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...