देवघर, जून 6 -- देवघर कार्यालय संवाददाता उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा द्वारा जानकारी दी गयी कि राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना झारखंड मुख्यमंत्री मंईंयां सम्मान योजना के तहत माह अप्रैल 2025 को लाभुकों के बीच 2500 रुपए किस्त की राशी भेजी जा चुकी है, जिसमें देवघर प्रखंड अंतर्गत 18970, देवीपुर 15907, करौं 13601, मारगोमुंडा 11456, मधुपुर 20447, मोहनपुर 27843, पालोजोरी 22352, सारठ 23595, सारवां 14267 एवं सोनारायठाढ़ी प्रखंड में 10985 के अलावा देवघर 13528, मधुपुर 6471 व मोहनपुर अंचल अंतर्गत 1197 कुल 200619 लाभुकों के बीच कुल 501547500 रुपए की राशि भेजी जा चुकी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...