भागलपुर, सितम्बर 13 -- भागलपुर। टीएमबीयू में 2003 में नियमित किए गए कर्मियों को बड़ी राहत मिल सकती है। दरअसल, उनकी मांग है कि जब से उन लोगों ने दैनिक भत्ते से काम शुरू किया था, तब से ही उनकी सेवा मानी जाए। इस मांग को लेकर कर्मी हाईकोर्ट की शरण में गए थे। 71 कर्मियों के मामले में कोर्ट ने उनके पक्ष में फैसला दिया है। इसको लेकर अब विवि प्रशासन ने राजभवन से आगे की प्रक्रिया के लिए अनुमति मांगी है। कर्मचारी संघ के सचिव वीरेन्द्र कुमार मिश्रा ने बताया कि पक्ष में फैसला आने के बाद उन लोगों ने विवि में मांग रखी, लेकिन अब तक आगे की प्रक्रिया नहीं हुई है। अब मांग पूरा होने की उम्मीद है। 61 कर्मियों का मामला अब भी कोर्ट में है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...