प्रयागराज, नवम्बर 5 -- विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर) में वर्ष 2003 के दस्तावेज मांगने की खबर से मतदाता परेशान हैं। निर्वाचन कार्यालय में प्रतिदिन इसे लेकर लोगों के प्रश्न आ रहे हैं। 22 साल पुराने दस्तावेज लोगों के पास नहीं हैं। ऐसे में उसे कैसे दिखाएं, वो दस्तावेज कहां से लाएं। कंट्रोल रूम में भी फोन कर लोगों ने पुराने दस्तावेजों के बारे में और वर्तमान में क्या दस्तावेज देने हैं, इसके बारे में जानकारी की। हालांकि कर्मचारियों ने सभी को बताया कि ऐसा नहीं है कि 2003 के बाद वोटर बने लोगों को उस समय के दस्तावेज दिखाने हैं। आयोग ने दिए जाने वाले पत्रों की एक सूची जारी की है। जो उनके पास वर्तमान में भी होगी। इसे ही अपने प्रपत्र जमा करते वक्त दिखाना होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...