मुजफ्फरपुर, अगस्त 18 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। जिले में 200 से अधिक स्कूल-कॉलेज में इंटर में सीटें खाली रह गई हैं। कॉमर्स में विद्यार्थियों ने सबसे कम रुचि दिखाई है। दर्जन भर से अधिक स्कूल-कॉलेज ऐसे हैं, जहां कॉमर्स में 100 से अधिक सीटें खाली रह गईं। स्पॉट नामांकन को लेकर सोमवार तक अभ्यर्थियों के पास अंतिम मौका है। बोर्ड ने निर्देश दिया है कि इसके बाद तिथि नहीं बढ़ाई जाएगी। शहरी क्षेत्र के स्कूल राधा कृष्ण केडिया में कॉमर्स में 104 सीटें खाली हैं। अजीजपुर हाईस्कूल में 108, पियर हाईस्कूल में 113, पारसनाथ हाईस्कूल में 108, मटिहानी हाईस्कूल में 113, सकरा हाईस्कूल में 103, बरूआरी गायघाट में 115, सेरूकांही हाईस्कूल में 112, मोतीपुर हाईस्कूल में कॉमर्स में 113 सीट खाली हैं। इसी तरह साइंस में भी कई जगह 50 से 100 के बीच सीट खाली हैं। आर्ट्...