दरभंगा, जून 3 -- दरभंगा। इंडियन डेंटल एसोसिएशन, दरभंगा शाखा की ओर से नगर के वार्ड 15 स्थित राजकीय मध्य विद्यालय लक्ष्मीसागर साधुगाछी में स्कूली बच्चों के लिए नि:शुल्क दंत चिकित्सा शिविर लगाया गया। इसमें 200 से अधिक स्कूली बच्चों की जांच हुई। प्रख्यात दंत चिकित्सक डॉ. सुनील कुमार थापर, डॉ. मेजर पुलिन बी वर्मा, डॉ. अंजू अग्रवाल, डॉ. पी प्रभाकरम, डॉ. कामिल शाहनवाज, डॉ. अभिषेक रंजन तथा डॉ. सुमित मेहता ने कक्षा एक से आठ तक के स्कूली छात्र-छात्राओं को दांतों की सुरक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां दी। डॉ. थापर एवं डॉ. अंजू अग्रवाल ने सभी कक्षाओं में घूम-घूमकर दांत के मॉडल के साथ बच्चों को सही ढंग से ब्रश करने की बात बताई। इस मौके पर दंत चिकित्सकों ने बच्चों के बीच पेस्ट तथा टूथब्रश का वितरण किया। विद्यालय के एचएम डॉ. शिव शंकर कुमार, सहायक श...