शाहजहांपुर, जून 6 -- आगामी अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस आयोजन के क्रम में सीडीओ के निर्देशन एवं सीएमओ के मार्गदर्शन में सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों के आरोग्य मंदिर में कार्यरत सीएचओ को ऑनलाइन योगाभ्यास प्रशिक्षण प्रदान किया गया। प्रशिक्षण का आयोजन जूम मीटिंग के माध्यम से किया गया, जिसमें मास्टर ट्रेनर-मृदुल कुमार गुप्ता, योग प्रभारी अधिकारी द्वारा आम योग प्रोटोकॉल के अंतर्गत योगाभ्यास कराया गया। इस अवसर पर जनपद के लगभग 200 स्वास्थ्य कर्मियों ने सहभागिता करते हुए योग के विभिन्न आसनों का अभ्यास किया और आगामी योग दिवस हेतु दिशा-निर्देश प्राप्त किए। यह आयोजन आयुष विभाग द्वारा चल रहे योग जागरूकता अभियान का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य अधिक से अधिक लोगों को योग से जोड़ना एवं उनके जीवन में स्वास्थ्य व संतुलन लाना है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति ...