प्रतापगढ़ - कुंडा, जुलाई 13 -- लक्ष्मणपुर। लीलापुर थाना क्षेत्र के बल्दियान हंडौर में रविवार को लालगंज आबकारी निरीक्षक अशोक कुमार ने स्थानीय पुलिस के साथ छापेमारी की। छापेमारी के दौरान टीम ने शराब बनाने की भट्ठियां तोड़ी और चार क्विंटल लहन बरामद कर उसे नष्ट कराया। टीम ने 200 लीटर कच्ची शराब बरामद की। आबकारी निरीक्षक अशोक कुमार ने बल्दियान निवासी भुल्ले सरोज, अयोध्या सरोज, दयाराम सरोज के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...