प्रयागराज, जनवरी 28 -- मकर संक्रांति स्नान पर्व पर अनुमान से अधिक भीड़ आ गई थी। ऐसे में इस बार रेलवे ने मौनी पर आने वाली अनुमानित भीड़ को ध्यान में रखते हुए विशेष इंतजाम किया है। प्रयागराज जंक्शन के अलावा सूबेदारगंज, छिवकी, नैनी, प्रयाग, झूंसी, रामबाग और फाफामऊ रेलवे स्टेशन से रूटीन ट्रेनों के अलावा विशेष ट्रेनों का संचालन किया जाएगा। करीब 400 ट्रेनें चलाने की तैयारी है। इस महापर्व पर अब तक 1425 स्पेशल ट्रेनों से श्रद्धालुओं को उनके गंतव्य तक पहुंचाया गया है। सीआरपीओ शशिकांत त्रिपाठी ने बताया कि एनसीआर, उत्तर रेलवे और पूर्वोत्तर रेलवे को मिलाकर कुल 200 रेक मिले हैं, जिसकी मदद से अधिक से अधिक स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी। कुल 400 कुम्भ विशेष ट्रेनें संचालन करने की तैयारी है। ट्रेनों का लगातार संचालन 29 जनवरी के अलावा 30 जनवरी को भी जारी रहेग...