अलीगढ़, अक्टूबर 22 -- अलीगढ़, कार्यालय संवाददाता। आज गोवर्धन पर्व है। दिवाली के तुरंत बाद लोग इसकी तैयार में जुट जाते हैं। इस पर्व में सबसे मुख्य गोवर्धन महाराज का भोग अन्नकूट की सब्जी है। इसके बिन ये त्योहार हो ही नहीं सकता। मंगलवार को सब्जी विक्रेताओं के पास सब्जी लेने वालों की भीड़ लगी रही। अन्नकूट की सब्जी 150 रुपये से लेकर 200 रुपये किलो तक बिकी। अन्नकूट की सब्जियों में मूली, बैंगन, तोरई, लौकी, गोभी, टमाटर, धनिया, हरी मिर्च, गाजर मुख्य रूप से डाला जाता है। लेकिन अब बाजार में विदेशी सब्जियों ने भी अपनी जगह बना ली है। अन्नकूट की सब्जी में शामिल होने से भाव बढ़ गया है। मंगलवार को अन्नकूट सब्जी की खरीदारी करने पहुंचे लोग सब्जी विक्रेता से मोल भाव करते दिखे। जिस विक्रेता पर सब्जियों की कम वैरायटी थीं, वह 150 रुपये किलो के भाव व जिस पर ज्य...