रिषिकेष, नवम्बर 11 -- उत्तराखंड राज्य की रजत जयंती के उपलक्ष्य में कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें 200 राज्य आंदोलनकारियों को सम्मानित किया गया। मंगलवार को आईएसबीटी परिसर स्थित उत्तराखंड राज्य निर्माण शहीद स्मारक हॉल में राज्य स्थापना दिवस की रजत जयंती पर आईएसबीटी परिसर में सम्मान समारोह आयोजित हुआ। मुख्य अतिथि पूर्व मेयर अनिता ममगाईं ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी ने उत्तराखंड को यहां की भौगोलिक परिस्थितियों को देखते हुए विषेश राज्य का दर्जा दिया। यह सबकुछ राज्य आंदोलनकारियों की बदौलत ही सफल हो पाया। इस दौरान 200 राज्य आंदोलनकारियों को सम्मानित किया गया। मौके पर राज्य आंदोलनकारी डीएस गोसाईं, उषा रावत, गंभीर मेवाड़, बलवीर सिंह नेगी, विक्रम भंडारी, राजेंद्र कोठारी, प्रेम सिंह रावत, विशंभर दत्त डोभाल, यादवीर सिंह चौह...