धनबाद, जुलाई 9 -- चासनाला। प्रधानमंत्री निक्षय पोषण योजना के अंतर्गत झरिया सह जोड़ापोखर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चासनाला में बुधवार को झरिया प्रखंड के 200 टीबी मरीजों के बीच अडानी फाउंडेशन एसीसी सिंदरी के द्वारा छह माह के लिए एडाप्ट किया गया है। इस दौरान मरीजो के बीच पोषण कीट वितरण किया गया। जिसमे एक एक किलो बादाम, राजमा, अरहर दाल, मसूर दाल, चना दाल, मटर, गुड दिया गया। जहां चासनाला केंद्र में 120 व झरिया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में 80 मरीजो के बीच वितरण किया गया। पोषण किट जून माह से नवम्बर माह तक वितरण किया जाएगा। वही पोषण किट पाकर टीवी मरीजो ने अडानी फाउंडेशन को धन्यवाद दिया। मौके पर टीवी विभाग के स्वास्थ कर्मियों में मोहम्मद तनवीर आजम, मोहम्मद नौशल आलम अंसारी, नीरज कुमार शर्मा, वीरेंद्र कुमार थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचट...