श्रावस्ती, नवम्बर 17 -- श्रावस्ती, संवाददाता। न्याय पंचायत स्तरीय खेल प्रतियोगिता में छात्र छात्राओं ने अपना दमखम दिखाया। प्रतियोगिता में बेसिक शिक्षा विभाग के प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय के बच्चों ने प्रतिभाग किया। 200 मीटर दौड़ में विशाल पांडेय व शीबा खान ने बाजी मारी। सिरसिया विकास क्षेत्र के उच्च प्राथमिक सिरसिया परिसर में सोमवार को एक दिवसीय न्याय पंचायत स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का शुभारम्भ सिरसिया प्रधान प्रतिनिधि सुनील सिंह ने मां सरस्वती के चित्र के समाक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। प्राथमिक स्तर में 50 मीटर दौड़ में शमीम व अंशिका को पहला स्थान मिला। इसी तरह 100 मीटर दौड़ में शमीम व अंशिका मौर्या ने ही बाजी मारी। जूनियर स्तर के बालक वर्ग में 200 मीटर दौड़ में विशाल पाण्डेय व बालिका वर्ग में श...