मैनपुरी, दिसम्बर 7 -- नेहरू युवा केंद्र के तत्वाधान में ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन एसडीएस आदर्श पब्लिक स्कूल मकियानी पर किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय प्रबंधक रुद्रप्रताप सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय लेकर किया। पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में पूर्व ब्लॉक प्रमुख राहुल राठौर और क्षेत्रीय उपाध्यक्ष गौतम चौहान ने विजेता और उप विजेताओं को सम्मानित किया। महिला वर्ग की 200 मीटर दौड़ में गौरी कोंधा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। गुंजन भवानीपुर द्वितीय और खुशबू दुंदपुर तृतीय रही। गोंला फेंक में अनामिका कोंधा प्रथम, गोंरी कोंधा द्वितीय और सौम्या डिल्हा तृतीय रही। पुरुष वर्ग की 400 मीटर दौड़ में प्रवेश दुंदपुर ने प्रथम, अमित भवानीपुर द्वितीय और अनिकेत तृतीय स्थान प्राप्त किया। लंबी कूद में प्रशांत नगला मनू प्रथम, कमल कांत कोडर द्वित...