गाज़ियाबाद, दिसम्बर 28 -- - मेरा युवा भारत ने आयोजित की ब्लॉक स्तरीय खेल प्रतियोगिताएं गाजियाबाद, संवाददाता। मेरा युवा भारत गाजियाबाद की ओर से ब्लूम वर्ल्ड स्कूल में ब्लॉक स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इस दौरान दौड़, खो-खो, बैडमिंटन, वॉलीबॉल आदि खेल प्रतियोगिता हुई। बालिका वर्ग में 200 मीटर दौड़ में इशिका पहले, काजल दूसरे और भावना तीसरे स्थान पर रहीं। 100 मीटर दौड़ में निधि पहले, सोनी दूसरे और भावना तीसरे स्थान पर रहीं। खो-खो में ब्लूम वर्ल्ड स्कूल पहले और सीडीआरएस स्कूल दूसरे स्थान पर रहा। बैडमिंटन में कनिष्का विजेता रही। बालक वर्ग में 400 मीटर दौड़ में दीपक पहले, तनिष दूसरे और लवीष तीसरे स्थान पर रहे। 200 मीटर दौड़ में जतिन पहले, विनीत दूसरे और वंश तीसरे स्थान पर रहे। वॉलीबॉल में सीडीआरएस की टीम ने प्रथम और ब्लूम वर्ल्ड स्...