आगरा, मई 18 -- सेवा भारती ब्रज प्रांत की ओर से हाथरस रोड, टेढ़ी बगिया स्थित प्रकाश कोल्ड स्टोरेज परिसर में एक दिवसीय निशुल्क चिकित्सा शिविर लगाया गया। शिविर में शहर के प्रसिद्ध विशेषज्ञ चिकित्सकों ने मरीजों का परीक्षण किया। निशुल्क ब्लड प्रेशर, शुगर और खून की जांच के साथ दवा का वितरण भी किया गया। रविवार को लगे शिविर का शुभारंभ उप्र लघु उद्योग निगम के अध्यक्ष राकेश गर्ग, मुकेश गर्ग, सेवा भारती के अध्यक्ष हरिकिशन, सेवा प्रमुख सतीश, विभाग उपाध्यक्ष विनोद कुमार, अनिल, मुकेश, भाजपा महानगर उपाध्यक्ष नीरज गुप्ता सहित चिकित्सकों के दल ने भगवान धन्वंतरि के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया। शिविर में 20 विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम ने रामबाग, ट्रांस यमुना, टेढ़ी बगिया क्षेत्र के सैकड़ों मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। इसमें 1000 मरीज के रजिस्ट्...