गढ़वा, जून 28 -- गढ़वा। रहबर वेलफेयर सोसायटी के बैनर तले बाहर से आए दिहाड़ी मजदूरों के बीच नगर परिषद् कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार ने 200 छात्रा का वितरण किया। मौके पर उन्होंने कहा कि सोसायटी समाज सेवा के क्षेत्र में बेहतर कार्य कर रही है। सोसायटी के कार्यकारी अध्यक्ष मासूम खान ने कहा कि सोसायटी मजदूरों के बीच छाता का वितरण कर रहा है। जल्द ही दिहाड़ी मजदूरों को काम के दौरान परेशानी न हो उसे ध्यान में रखते हुए उनके बीच रेन कोट और लंच बॉक्स का भी वितरण किया जायेगा। वहीं 15 दिनों के बाद पढ़ेगा बच्चा, तभी तो कुछ करेगा बच्चा स्लोगन के साथ गरीब बच्चों को पढ़ने के लिए उनके बीच पठन पाठन सामग्री का वितरण किया जाएगा । मौके पर रहबर वेलफेयर सोसायटी के केंद्रीय अध्यक्ष शाहिद खान, उपाध्यक्ष जाहिद सिद्दीकी, सचिव वारिश अंसारी चांद, सह सचिव एजाज अंसारी,...