मुंगेर, नवम्बर 23 -- मुंगेर, निज संवाददाता । नयारामनगर थाना की पुलिस ने शुक्रवार की देर रात जानकीनगर काली स्थान पुल के समीप 200 बोतल प्रतिबंधित कफ सीरप के साथ स्कूटी सवार एक युवक को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार युवक की पहचान हरदियाबाद निवासी विश्वजीत कुमार के रूप में हुई है। पुलिस ने युवक के पास से बिना नंबर का स्कूटी भी जब्त कर लिया। नया रामनगर थानाध्यक्ष तारकेश्वर प्रसाद ने बताया कि रात्रि गश्ती के दौरान जानकीनगर काली स्थान पुल के समीप संदेह होने पर स्कूटी सवार युवक को रोक कर तलाशी ली गई। स्कूटी से 200 बोतल (20 लीटर) प्रतिबंधित कफ सीरप बरामद हुआ। युवक को हिरासत में लेकर थाना लाया गया। पकड़ाए युवक के विरूद्ध नशीला पदार्थ के कारोबार की प्राथमिकी दर्ज कर शनिवार को जेल भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्व...