भागलपुर, नवम्बर 5 -- प्रखंड क्षेत्र के अमदाढ़ बहियार में 200 बीघा जमीन में लगी मकई की फसल लगातार पानी में रहने के कारण पूरी तरह नष्ट हो गई। किसानों ने ऊपरी इलाके से पानी उतरने के बाद मकई रोपी थी, जिसमें पौधा भी हो गया था। लेकिन हाल के दिनों में हुई लगातार बारिश के बाद खेतों में लगी मकई की फसल पूरी तरह नष्ट हो गई। मकई की खेती नष्ट होने के साथ-साथ अब इन क्षेत्रों में हजारों एकड़ भूमि में रबी फसल जैसे गेहूं, चना, मसूर, सरसों की बुआई भी विगत कुछ माह तक संभव नहीं हो पाएगी। पूरे क्षेत्र में अभी भी तीन फीट से अधिक पानी फैला हुआ है। किसान मो. तुफैल, कलीम, अंजरुल सहित अन्य किसानों ने कहा कि खेतों में मकई की फसल लगाई थी, फसल ठीक-ठाक थी, लेकिन बारिश एवं लगातार पानी खेतों में बढ़ जाने के कारण फसल पूरी तरह गलकर नष्ट हो गई। इसके अलावा 1000 से अधिक एकड़...