सासाराम, मई 31 -- शिवसागर, एक संवाददाता। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र द्वारा शनिवार को सर्वाइकल कैंसर से बचाव के लिए टीकाकरण अभियान चलाया गया। इसके पहले स्थानीय मध्य विद्यालय में जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी, एसएमसी यूनिसेफ, बीएचएम प्रदीप कुमार, बीएमसी राहुल कुमार व प्रधानाध्यापक सत्येंद्र कुमार सिंह ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया। बताया जाता है कि अभियान में सर्वाइकल कैंसर बचाव के लिए 9 वर्ष से 14 वर्ष की 100 बच्चियों को एचपीवी के टीके लगाये गए। इस दौरान बच्चियों को एचपीवी टीके के बारे में जानकारी दी गई। कहा नियमित रूप से स्क्रीनिंग टेस्ट कराना चाहिए। दिक्कत हो तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें। जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डा. आरकेपी साहू, एसएमसी यूनिसेफ अब्दुल कलीम, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अभिषेक कुंदन, एनएनएम पुनिता कुमारी, बिंदू कुमारी, सु...