अलीगढ़, अक्टूबर 6 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। वामा सारथी उत्तर प्रदेश पुलिस फैमिली वेलफेयर एसोसिएशन ने रविवार को लाल पैथ लैब के सहयोग से पुलिस लाइन स्थित पुलिस चिकित्सालय में मेडिकल कैंप का आयोजन किया। इसमें 200 से अधिक पुलिसकर्मियों ने स्वास्थ्य जांच कराई। कैंप का उद्घाटन वामा सारथी अलीगढ़ परिक्षेत्र की अध्यक्ष प्रियंका सिंह व जिला अध्यक्ष प्रतीक्षा जादौन ने किया। इसमें डॉक्टरों की टीम ने सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों के साथ पुलिस परिवार के स्वास्थ्य संबंधी टेस्ट किए। इनमें डायबिटीज, थायरॉयड, खून की जांच, फिजियोथेरेपी, ब्लड प्रेशर, कोलेस्ट्रॉल, कैल्शियम, यूरिक एसिड, आरबीएस आदि की जांच कराई गई। चिकित्सा अधीक्षक डॉ. गजेंद्र सिंह, डॉक्टर शेखर चौहान डीजीएम लाल पैथ लैब की टीम का सहयोग रहा। इस दौरान एसपी क्राइम ममता कुरील, सीओ क्राइ...