प्रयागराज, जून 16 -- प्रयागराज, प्रमुख संवाददाता। लाला का सराय स्थित बड़ी बगिया में एक हैंडपंप काटे जाने के बाद पानी का संकट गहराने से नाराज लोगों ने प्रदर्शन किया। पानी संकट की चपेट में आए लोगों ने बताया कि मोहल्ले के एक दबंग और उसके रिश्तेदार ने 31 मई को पाइप काटना शुरू किया। उसी समय विरोध शुरू हुआ। विरोध करने वालों को दंबगों ने लोगों को धमकी दी। धमकी मिलने के बाद लोगों ने पुलिस बुलाई। पुलिस के आने पर पाइप काटने का काम रोक दिया गया। लोगों ने इसकी शिकायत विधायक हर्षवर्धन बाजपेई से भी की। लोगों के अनुसार विधायक ने भी हैंडपंप की मरम्मत कराने का आश्वासन दिया है। विधायक से आश्वासन मिलने के बाद हैंडपंप की मरम्मत शुरू होने का इंतजार हो रहा है। मोहल्लेवासियों के अनुसार गर्मी बढ़ने के बाद से घरों में पानी का संकट होने लगता है। हर घर में पानी का ...